धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से आमलोगों को बचाने हेतु गाजियाबाद नगर निगम द्वारा वार्ड नम्बर 74 की निगम पार्षद आशा भाटी के अनुरोध पर वसुंधरा सेक्टर 17 स्थित कोनार्क एंक्लेव के डी और ई ब्लॉक में सैनीटाईजेशन का कार्य कराया गया। इस बारे में निगम पार्षद श्रीमती भाटी ने बताया कि नगर निगम के वसुंधरा जोन अंतर्गत हमारे वार्ड में प्रतिदिन किसी न किसी कॉलोनी की साफ-सफाई, फॉगिंग और सैनीटाइजेशन का कार्य कराया
जाता है, ताकि आमलोगों तक इस महामारी का असर नहीं पहुंच सके। उन्होंने बताया कि कोई भी गली या मकान नहीं छूटे और किसी को असुविधा नहीं हो, इसलिए हमारे वार्ड प्रतिनिधि नरेश भाटी मौके पर डटे रहते हैं। वहीं, पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटी ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी जी-जान से महामारी नियंत्रण के विभिन्न उपायों में जुटे रहते हैं। इसलिए मौके पर उनके साथ खड़े रहकर हमलोग भी उनका मनोबल बनाए रखते हैं। साथ ही, जरूरत के मुताबिक चाय, पानी का भी प्रबंध करवाते हैं। इस कार्य में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों का भी पूरा सहयोग मिलता है। साफ-सफाई, फॉगिंग और सैनीटाइजेशन के अलावा आॅक्सीजन गैस की आपूर्ति और कोरोना मेडिसिन किट का वितरण भी जरूरतमंद परिवारों को किया जाता है। वहीं, केंद्रीय मंत्री व सांसद जनरल वी के सिंह, महापौर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा के नेतृत्व में अन्य जरूरतमंद परिवारों की भी मदद करने का अथक प्रयत्न किया जाता है। पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटी ने नगर निगम के सुपरवाइजर राजू व उनके सहयोगी सैनीटाइजेशन कर्मियों की ध्वनि विस्तारक यंत्र से काफी सराहना की। उन्होंने नगर निगम को सहयोग करने के लिए अपने क्षेत्रवासियों का भी आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment