मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज
गौतम बुद्ध नगर। भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव करने के लिये वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया है।देश में टीकाकरण कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही एनटीपीसी ने अपने संयंत्रों में कोविड -19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी थी।
इसी क्रम में एनटीपीसी दादरी स्थित एनटीपीसी क्लब में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है जहाँ 10 मई,2021 से 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग और 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।इस वैक्सीनेशन सेंटर में 10 से 15 मई के दौरान कुल 1256 लोगों को वैक्सीन दी गई जिसमें 758 वैक्सीन 18 वर्ष और अधिक आयु के लोगों को और 498 वैक्सीन 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को दी गयीं।वैक्सीनेशन सेंटर में रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस वैक्सीनेशन सेंटर में जिला गौतम बुद्ध नगर प्रशासन के सहयोग से सीएचसी, दादरी के मेडिकल स्टाफ़ द्वारा लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से किया जा रहा है।वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों के टीकाकरण की सुचारू व्यवस्था में एनटीपीसी क्लब कमेटी, एनटीपीसी दादरी प्रबंधन, मानव संसाधन विभाग और सीएसआर अनुभाग द्वारा नियमित रूप से सहयोग दिया जा रहा है।कोविड से बचाव उपायों के अंतर्गत एनटीपीसी क्लब कमेटी द्वारा अपने सदस्यों को टाउनशिप में डोर टू डोर आयुर्वेदिक मेडिसिन किट वितरित करवाई गई।इस किट में इम्युनिटी बूस्टिंग हेतु आयुष काढ़ा,आयुष वटी आदि शामिल है। एनटीपीसी का लक्ष्य सभी योग्य कर्मचारियों और उनके आश्रितों को वैक्सीन प्रदान करना है, ताकि उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। टीकाकरण अभियान एनटीपीसी के 72 स्थानों पर चल रहा है जिसमें सहायक कंपनियां और संयुक्त उद्यम भी शामिल हैं।
एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने परिचालन से जुड़े कर्मचारियों, श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों सहित 70,000 से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण की सुविधा प्रदान की है। एनटीपीसी के संयंत्रों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान जारी है, जिसमें एनटीपीसी के सहयोगी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ उनके आश्रितों को भी शामिल किया गया है।एनटीपीसी के संयंत्रों में यह टीकाकरण अभियान संबंधित राज्य एवं ज़िला प्रशासनों के समन्वय से संचालित किया जा रहा है। एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों, श्रमिकों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे हैं कड़े स्वास्थ्य उपाय और कोविड पॉजिटिव रोगियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं। टीकाकरण अभियान के अलावा, एनटीपीसी ने कोविड संबंधित विभिन्न गतिविधियों के लिए केंद्रीय स्तर पर एक कार्यबल का गठन भी किया है। देश की सबसे बड़ा एकीकृत ऊर्जा कंपनी की ओर से अपने सभी संयंत्रों पर कोविड रोगियों के बेहतर समन्वय के लिए 24/7 नियंत्रण कक्ष भी चलाया जा रहा है। पैनल में शामिल विभिन्न अस्पतालों में रोगी शैयाएं और अन्य उपचार सुविधाओं के लिए समन्वय में भी टास्कफोर्स मदद करती है। 24/7 नियंत्रण कक्ष ने दैनिक रिपोर्टिंग और एमआईएस के साथ-साथ दवाओं, अस्पताल के उपकरणों और अन्य सेवाओं की खरीद के लिए भी समन्वय का काम किया है।
Comments
Post a Comment