विजयनगर मे वैकसीनेशन सेन्टर पर लगी लोगों की भीड़, 200 लोगों को लगा टीका




मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। विजयनगर मे वैक्सीनेशन सेंटर पर आज 18 से 45 तक के लोगों को शुरू हुए वैकसीनेशन इस सेंटर की वजह से यहां के आसपास के लोग बहुत ज्यादा संक्रमित हो रहे  हैं यहां तक कि यहां आए दिन लड़ाई झगड़े होते है ना सोशल डिस्टेंस का पालन होता है न मास्क का प्रयोग किया जाता है। क्षेत्र के काग्रेस पार्षद विकास खारी ने सरकार व प्रशासन से अनुरोध है किया है कि इस वैक्सीनेशन सेंटर को किसी सामुदायिक केंद्र, पार्क या स्कूल में खोला जाए ताकि वहां उचित व्यवस्था के साथ -साथ लोगों का सही तरीके से टीकाकरण भी हो सके।

उन्होंने कहा कि कोरोना यहां के आसपास के लोगों के लिए भी उतना ही खतरनाक है जितना बाकी लोगों के लिए खतरनाक है कृपया करके हमारी जान से ना खेलें।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज से गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद में 18 से 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए कोरोना वैकसीनेशन का कार्यक्रम शुरू किया है इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने गाजियाबाद, मोदीनगर, मुरादनगर, साहिबाबाद, आदि क्षेत्र में वैकसीनेशन शुरू किया लेकिन कुछ जगह दवा पहुचीं ही नहीं जहाँ पहुचीं वहाँ भीड़ इतनी ज्यादा थी संभालने वाला ही नहीं था यही हाल विजयनगर  में सेकटर 9 बी ब्लॉक स्थित नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र पर दवा पहुचीं इससे पूर्व ही यहाँ लोगों बेतहाशा भीड़ लग गयी वहाँ न पुलिस थी न ही विभाग के कर्मचारी जो लोगों समझा सकें लेकिन बाद में सब कुछ सामान्य हो गया इस सम्बन्ध में डाक्टर अशोक ने बताया कि आज सेन्टर पर 200 से ज्यादा लोगों को वैकसीन लगीं है उन्होंने बताया कि लोगों ने रजिस्ट्रेशन तो आनलाइन कर दिया लेकिन स्लाटर नहीं लिया आज पहला दिन था इस लिए थोड़ी परेशानी तो हुई है।

Comments