धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "क्या हम सुख चाहते हैं" पर गोष्ठी व 138 वीं वीर सावरकर जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि वीर सावरकर हिंदुत्ववादी महान विचारक व योद्धा थे, उनके आदर्शों को आज अपनाने की आवश्यकता है। जब तक समस्त हिन्दू समाज एक ओ३म् ध्वज के नीचे संगठित नहीं होगा तब तक समस्या का कोई हल नहीं निकलेगा। चाहे कश्मीर हो,बंगाल या केरल वहां के संदेश व घटनाक्रम को समझने व सोचने की जरूरत है अन्यथा बहुत देर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि विश्व के इतिहास के सावरकर पहले व्यक्ति थे जिनको दो बार आजन्म कारावास की सजा सुनाई गई। वह राजनीति के हिन्दुकरण व हिंदुओ के सैनिकीकरण के पक्षधर थे।उनकी लिखी पुस्तक "1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम"छपने से पहले ही प्रतिबंधित हो गई थी।आज नई पीढ़ी को उनके संघर्ष पूर्ण जीवन को बतलाने की आवश्यकता है।
योगाचार्य प्रेम भाटिया ने कहा कि व्यक्ति सच में सुख शांति नहीं चाहता।यदि जीवन में सच्ची सुख शान्ति चाहते हो तो बुरी बातें, यादे भुला देनी चाहिए।उनका बोझ जब हम लेकर चलते हैं तो वह अशांति व दुख देती है।हमें अच्छी बातें याद रखनी चाहिए वो आनन्द दायक रहेंगी और जीवन आसानी से व्यतीत होगा।
अध्यक्षता करते हुए आनन्द प्रकाश आर्य (प्रांतीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश) ने कहा कि आज व्यक्ति भौतिक जगत के सुखों की खोज में दौड़ रहा है लेकिन सच्चा सुख आध्यात्मिकता में है, उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में ओ३म् की ध्वनि,गायत्री मंत्र का अर्थ सहित गायन, चिंतन करने से परमात्मा का अंतर्मन में साक्षात्कार सम्भव है। अतः प्रातः व सायं इसका अभ्यास करें।
उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि वीर सावरकर को यदि आज की युवा पीढ़ी अपना आदर्श बना ले तो कई प्रकार की समस्याएं स्वयं हल हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर हिन्दू एकता व हिन्दू राष्ट्र निर्माण के प्रबल समर्थक थे।
गायिका पुष्पा चुघ,दीप्ति सपरा, डॉ रचना चावला, मधु बेदी, ईश्वर देवी, जनक अरोड़ा, महेश आर्य, रजनी गोयल, प्रवीना ठक्कर, सुषमा बजाज, के एल मल्होत्रा, रवीन्द्र गुप्ता आदि ने मधुर गीत सुनाये।
प्रमुख रूप से देवेन्द्र भगत, सौरभ गुप्ता, वीरेन्द्र आहूजा, सुरेंद्र शास्त्री, उर्मिला आर्या, कमलेश हसीजा, ईश आर्य, विजय लक्ष्मी आदि उपस्थित थे।
भवदीय,
प्रवीण आर्य,
मीडिया प्रभारी,
9911404423,9716950820
Comments
Post a Comment