धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा कि चौधरी चरण सिंह की 34 वी पुण्यतिथि पर साहिबाबाद विधानसभा स्थित किसान चौक पर स्थापित प्रतिमा पर पं मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद के नृतृत्व में पुष्प माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के उपरांत उनके जीवनी पर विचार रखते हुए कहा कि एक नेता हम सब गरीब मजदूर किसानों के मशीहा चौधरी चरण सिंह जी कहते थे कि जिस दिन अखवार मेरी तारीफ छाप दे तो समझना हम बिक गए, और आज के नेता अपनी तारीफ के चक्कर मे जनता को पीस रही है,चौधरी चरण सिंह सिर्फ इस लिए लोकसभा में बैठ कार्य नही कर पाए कि कोंग्रेस उनसे कहा था मेरे नेताओ से मुकदमा हटा दो, परन्तु जंन नेता इस्तीफा देना पसंद किया, और आज के नेता मुख्यमंत्री बनते मुकदमा हटाते है, आज किसान परेशान पूंजीपति मस्त है जिसे देख पुण्य आत्मा दुखी हो रहे होंगे, श्रध्सुमन अर्पित करने वालो में मुख्य रूप से जब्बार मलिक,जय प्रकाश यादव ,अजय कुमार, प्रदीप गहलोत, साबिर चौधरी, नसीम अहमद, अमित कुमार, मो रुकेश, शाहरुख सिद्दकी आदि समाजवादी उपस्थित रहे।
भवदीय
पं मनमोहन झा गामा
Comments
Post a Comment