धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। कोरोना की 2 लहर ने देश को अपनी चपेट में ले लिया है, ऐसे में खुद का बचाव और अपनी स्वास्थ की सुरक्षा का ख्याल रखना ही सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है। ऐसे में वार्ड 40 के ग्राम साहिबाबाद, झंडापुर और पीर कॉलोनी की गलियों के अंदर भी सैनीटाइजेशन का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य स्थानीय पार्षद हिमांशु चौधरी के सहयोग कराया जा रहा है। पार्षद ने अपने निजी धन से निगम कर्मचारियों को 2 नई बैटरी युक्त सैनीटाइजेशन मशीन, पी.पी. किट और मास्क दिया। पार्षद ने निगम कर्मचारियों संग वार्ता कर वार्ड के अंतर्गत आने वाली हर कॉलोनी जहाँ निगम की बड़ी गाड़ी नही जा सकती है उन सभी गलियों में सैनीटाइजेशन करने को कहा। पार्षद ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है। ऐसे में खुद का बचाव, घर से कम से कम निकलना और आस-पास सफाई रखना ही इसका एक मात्र इलाज है। साथ ही अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका आवश्य लगवाए और जितना हो सक बाहर निकलने से बचे ।
No comments:
Post a Comment