वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कराया राशन उपलब्ध



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा आज कुछ ऐसे परिवारों को जिनके माली हालत लॉकडाउन में खराब हो गई है जो रोज कमाते थे और रोज खाते थे मगर काम ना होने की वजह से आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी ऐसे लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश कटिहार विमला भट्ट पवित्रा दुष्यंत गौतम आनंद प्रकाश त्रिपाठी जगदीश आदि उपस्थित रहे।

Comments