धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। क्षेत्र में कोविड-19 के प्रकोप और डेंगू की आहट को देखते हुए वार्ड 74 की पार्षद आशा भाटी ने वार्ड में सैनिटाइजेशन और फागिंग अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड की प्रत्येक गलियों में सैनिटाइजेशन और फॉकिंग का कार्य किया गया। पार्षद आशा भाटी ने बताया की एक और कोरोनावायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया दहशत में है। वहीं दूसरी ओर धीरे-धीरे डेंगू का खतरा भी बढ़ रहा है। ऐसे में वार्ड वासियों की सुरक्षा को देखते हुए वार्ड 74 में निरंतर सैनिटाइजेशन और फागिंग का अभियान चलाया जा रहा है। हर गली में सैनिटाइजेशन किया गया है। प्रतिनिधि नरेश भाटी ने बताया वार्ड के लोगों को कोरोना संक्रमण की दवा भी बाटी जा रही है और सरकार द्वारा जारी दिशा निदेर्शों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया। वार्ड वासियों को उन्होंने लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
Comments
Post a Comment