भाजपा महानगर अध्यक्ष व महामंत्री ने किया कोविड 19 टीकाकरण डिस्पेंसरी निरक्षण




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा आज प्लाट नंबर 354 मे सरकारी डिस्पेंसरी जिसमे कोरोना का टीकाकरण हो रहा है वहां का निरीक्षण किया और वहां के कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। डिस्पेंसरी मे जो भी निवासी टीकाकरण हेतु आ रहे हैं उनको कोई असुविधा न हो इसके लिए कार्यकर्तों का मार्गदर्शन किया । उनके कहे अनुसार अंदर के अलावा बाहर मे भी शालीमार मंडल से सोशल वेल्फेयर सोसाइटी अध्यक्ष डी न कौल जी प्रतीक माथुर मीडिया प्रभारी अमित शर्मा युवा नेता श्याम शर्मा युवा नेता प्रशांत ठाकुर जी के द्वारा पानी की व्यवस्था करवाई गयी है । आज भी लोगों को वैक्सीन लगवायी जा रही है । 


प्रतीक माथुर 

समाजसेवी एव मीडिया प्रभारी भाजपा ।

Comments