Saturday, 15 May 2021

वार्ड 78 शालीमार गार्डन मे पप्पु पहलवान के द्वारा शहीद सुखदेव जयंती मनाई गई


 

धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए आज शालीमार गार्डन मे शहीद स्थल पर शहीद सुखदेव जी की जयंती पर सभी शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया नमन किया गया और महानगर महामंत्री द्वारा शहीद सुखदेव जी के बारे में बताया की शहीद सुखदेव जी का जन्म पंजाब के लुधियाना में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। पिता की मौत के बाद उनके चाचा ने उन्हें पाला  लेकिन किशोर जीवन में ही वो तमाम क्रांतिकारी नौजवानों के संपर्क में आ गए थे। जलियां वाला बाग की घटना ने उनके मन पर भी विदेशी राज के विरुद्ध गहरा असर डाला था। वो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख क्रान्तिकारी थे। सुखदेव जी संगठन खड़ा करने में, योजनाएं बनाने में, पुलिस को चकमा देने में माहिर थे। लाहौर षडयंत्र केस जिसमें लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए पुलिस अधिकारी को मारने की योजना बनाई गई, उसमें भी सुखदेव जी का बड़ा रोल था तभी सुखदेव जी को उस केस में मुख्य अभियुक्त माना गया था इसलिए भगत सिंह और राजगुरू जी के साथ उनको भी फांसी की सजा सुनाई गई थी। आज वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल, स्वछता अभियान अध्यक्ष प्रेम त्यागी, सुमन सती, केशव सक्सेना, निशा चौहान राजेंद्र कोकारिया मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर आदि निवासी कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए ।



No comments:

Post a Comment