जांच के लिए मुख्यमंत्री को पार्षद ने लिखा पत्र

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। वैशाली सेक्टर तीन स्थित नवीन अस्पताल में घोर अनियमितता की जांच के संबंध भाजपा पार्षद मनोज गोयल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है। कौशांबी वैशाली से वार्ड 72 के भाजपा पार्षद मनोज गोयल ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वैशाली सैक्टर तीन स्थित नवीन अस्पताल 40 बेड की क्षमता के लिए जिले के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अधिकृत किया गया है , जबकि 70 से अधिक रोगी भर्ती किए गए है । अस्पताल पर फायर विभाग का एनओसी भी नहीं है । बगैर फायर एनओसी के मरीजों की जिदगी के साथ खिलबाड किया जा रहा है। जैसे की हाल में देश के विभिन्न कोवि: अस्पतालों में आग लगने पर अनेक कोरोना के शिकार मरीजों को आग लगने की स्थिति में जान से हाथ धोना पड़ा । ये भी संज्ञान में लाया गया कि अस्पताल के बेसमेंट को भी मरीजों को भर्ती करने में इस्तेमाल किया जा रहा है। इलाज के नाम पर मोटे बिल बनाए जा रहे है । किसी दूसरे एजेसी से इनके बिलो की जांच कराई जाए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से 5 मंजिल का नक्शा स्वीकृत है, जबकि 5 स्थान पर जीडीए के अभियताओं की सांठ गाठ से छह

मंजिला बिल्डिंग बनायी गई बेसमेंट और स्टील पार्किग का उपयोग अस्पताल अपने काम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि यह पार्किग के लिए है । आपसे अनुरोध है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जाए।



Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज