Wednesday, 26 May 2021

कोरोना की नहीं उत्तर प्रदेश चुनाव की चिंता है प्रधान मंत्री को: अजय वीर सिंह

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। रालोद के प्रवक्ता अजय वीर सिंह ने कहा कि पुरे देश मे इस समय कोरोना महामारी का रूप ले चूका है। देश मे आये दिन कई हजार लोग इस महामारी से काल का ग्रास बन रहें है और सरकार आंकड़ो मे हेरा फेरी कर मौतो को कम दिखा कर यह साबित करना चाहती है कि देश मे कोरोना से बहुत ज्यादा मौते नहीं हो रही है। अस्पतालो मे कोरोना से हो रही मौतो का मंजर देखा नहीं जा रहा है। कोरोना को सँभालने मे केंद्र सरकार बिलकुल विफल रही है। जब कोरोना की दूसरी लहर देश मे फैल रही थी तब सरकार पांच राज्यों मे चुनावी रेलिया करने मे मस्त थी। चुनाव आयोग सरकार से मिल कर उसकी मर्जी से चुनाव की और सरकार की सहूलियत के हिसाब से चुनाव करा रहा था और यही हाल उत्तर प्रदेश मे पंचायत चुनावों मे हो रहा था। तब सरकार का जरासा भी ध्यान कोरोना की तरफ नहीं था। इस खतरनाक महामारी के दौर मे प्रधान मंत्री ने कोई आपात बैठक अपने मंत्री मंडल या विपक्ष की नहीं बुलाई। बंगाल चुनाव हारने के बाददेश के ग्रह मंत्री अमित शाह इस महामारी के दौर मे क हीं नहीं दिखाई दिए और कल आर एस एस के निर्देश पर उत्तर प्रदेश मे अगले वर्ष होने जा रहें विधान सभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए प्रधान मंत्री व ग्रह मंत्री ने संघियों के साथ मीटिंग की है। इससे साफ जाहिर है कि प्रधान मंत्री या देश के ग्रह मंत्री को देश मे फैल रही कोरोना महामारी की कोई चिंता नहीं है, उन्हें इस महामारी से मरने वाले व्यक्तियों या उनके परिवार जनोसे को ईहमदर्दी नहीं है बल्कि उन्हें चिंता है कि उत्तर प्रदेश मे विधान सभा के चुनाव मे हार से कैसे बचा जाये। पंचायत चुनाव मे बीजेपी कि हार को देखते हुए लगता है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने जन विरोधी बीजेपी की सरकार को हटाने का मन बना लिया है। जनता अब प्रधान मंत्री के जुमलों व दिखावटी आंसुओं मे नहीं आने वाली है।

No comments:

Post a Comment