धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड 37 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद मे चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया पप्पू कॉलोनी गली नंबर 2 के निवासी गण काफी समय से मेरे पास आ रहे थे इस गली का निर्माण कार्य होना है गली एवम नालिया टूटी पड़ी है जगह जगह गड्डे हो रहे है गली की हालत काफ़ी खराब है मैंने गाजियाबाद की महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी को गली के बारे में अवगत करवाया था उन्होंने इस गली के लिए 30 लाख का बजट पास करवाया जिसमें यह गली 1000 मीटर लंबी और 4 मीटर चौड़ी आरसीसी से बनेगी गली के दोनों तरफ नालियों का निर्माण होगा महापौर जी के प्रयास से इस गली का निर्माण कार्य चालू करवाया गली के निवासी रॉक भाई, दीपक दिवाकर,और रवि हिंदुस्तानी एवम अन्य लोगों की शिकायत मुझे मिल रही थी की नालियों का निर्माण कार्य चल रहा है और ठेकेदार घटिया मटेरियल प्रयोग कर रहा है नालियों का ढलान सही से नहीं बनाया गया जिसके कारण नालियों का पानी नाली मे ही भरा रहेगा मैंने आज मौके पर जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जहां पाया गया निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली ईटे लाल पेटी की लगाई जा रही है सीमेंट एवं बदरपुर घटिया क्वालिटी का प्रयोग किया जा रहा था नालियों का लेवल भी सही नहीं था मैंने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया है और नगर निगम के अधिकारियों को पूरे विषय पर अवगत करा दिया है अधिकारीयों ने मुझे आश्वासन दिया है कि कल मौके पर निर्माण विभाग के जेई और एई पहुंचेंगे। निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव,रॉक भाई, दीपक दिवाकर रवि हिंदुस्तानी, मोनू सेंगर, सोमनाथ चौहान आदि कॉलोनी निवासी मौजूद है।
Comments
Post a Comment