वेद नागर ने मेवात महापचायत में रखी हिन्दुओं की बात



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

नोएडा।  गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने मैवात सोना हरियाणा में बदमाश आसिफ़ की हत्या में निर्दोष लोगों को तत्काल प्रभाव से छोड़ने की बात रखी वेद नागर सैकड़ों लोगों के साथ नोएडा से मैवात पहुँचे वेद नागर ने तत्काल निर्दोष लोगों की रिहाई ओर बहन बेटियों के साथ बदतमीज़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी वेद नागर ने महापचायत में ही मेवात में हूये मामले में शंकराचार्य व महामण्डलेश्वर समेत समस्त संत समाज को दख़लंदाज़ी करने का निवेदन किया वेद नागर के साथ दीपक नागर मोनू गूर्जर योगी पंडित भूरा त्यागी रोहित विशु गूर्जर विक्की समेत लोग साथ रहे।




Comments