धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। यूपी गेट ओर चल रहे कृषि कानून के विरोध में धरने की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत को चार मोबाइल से अश्लील संदेश भेजे जा रहे है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को मोबाइल फोन के जरिये जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके बाद जहां दिल्ली पुलिस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस भी हरकत में है तो वहीं, किसान संगठनों में भारी नाराजगी और गुस्सा है। बता दें कि इससे पहले भी भाकियू
नेता राकेश टिकैत को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इससे बाबत गाजियाबाद पुलिस में मामला भी दर्ज है। यहां पर बता देना जरूरी है कि पिछले तकरीबन 6 महीने से दिल्ली-यूपी गेट पर राकेश टिकैत की अगुवाई में तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में यूपी गेट पर चल रहे धरने की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता को मोबाइल फोन पर धमकी मिली है। चार मोबाइल नम्बरों से उन्हें वाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजे जा रहे हैं। इसके साथ राकेश टिकैत से 11 हजार रुपये भी मांगे जा रहे हैं। यह जानकर यूपी पुलिस भी हैरान है कि आखिर 11हजार रुपये ही क्यों मांगे जा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के संगठन जिला प्रभारी जय कुमार की ओर से राकेश टिकैत को दी जा रही धमकी के बाबत गाजियाबाद के कौशांबी थाने में तहरीर दे दी गई है। उधर, गाजियाबाद पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सर्विलांस टीम भी इसको लेकर अपना काम कर रही है। जल्दी ही आरोपियों की गिरफतारी कर ली जाएगी।
No comments:
Post a Comment