मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज
गौतम बुद्ध नगर। एनटीपीसी प्रबंधन महामारी के दौरान अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कार्यस्थलों पर उनकी सुरक्षा के लिये सदैव प्रतिबद्ध है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप से विभिन्न कार्यस्थलों पर कार्यरत कर्मचारियों को बचाने के लिए एनटीपीसी में सबसे पहले एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा बचाव उपायों के लिए पहल करते हुए पावर स्टेशन के सभी कंट्रोल रूम में कोरोना गार्ड इंस्टाल करवाये गए हैं एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा कुल 45 कोरोना गार्ड खरीदे गए है जिन्हें कोल स्टेशन कंट्रोल रूम,गैस स्टेशन कंट्रोल रूम,कोल हैंडलिंग प्लांट कंट्रोल रूम तथा ऐश हैंडलिंग प्लांट कंट्रोल रूम आदि स्थानों पर लगवाया गया है।अन्य कार्यस्थलों पर कोरोनागार्ड लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है।इससे कर्मचारियों में कोरोना बचाव उपायों के प्रति आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है और वे समर्पित और निष्ठा भाव से भाव से अपना कार्य कर रहे हैं।
आमतौर पर कोरोना गार्ड उन कार्यस्थलों पर लगाये जाते हैं जो बंद होते हैं और जहाँ हवा का वेंटीलेशन कम होता है। ऐसा । ऐसा माना जाता है कि कोरोना गार्ड बंद और हवा के कम वेंटीलेशन वाले कार्यस्थलों पर कोरोना वायरस के प्रभाव को 99.9 प्रतिशत क्षीण,अप्रभावी और निष्क्रिय करने में सक्षम है।
No comments:
Post a Comment