सुनील कुमार शर्मा लड़ रहे है कोरोना से जंग

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। विधायक सुनील कुमार शर्मा इस कोरोना महामारी में कोरोना से लड़ रहे जंग में लोगों को संकटमोचन नजर आ रहे हैं। विधायक ने ऑक्सीजन की कमी होने के बाद मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी से बात कर जल्दी से जल्दी व्यवस्था ठीक कराने के लिए बात की।

और विधायक सुनील कुमार शर्मा ने अपने विधायक निधि से 30लाख की राशि दे कर जल्दी से जल्दी ऑक्सीजन की व्यवस्था कराने के लिए नगर आयुक्त से बात कर गाजियाबाद में निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिलिंग सेवा का मोहन नगर जोन में चालू करवाया जिससे करोना महामारी से घर में कोरोटाईन रह कर जंग लड रहे उनको गैस सिलेंडर रिफिलिंग सेवा के सहयोग से काफी सहायता मिली है।

विधायक सुनील कुमार शर्मा के प्रयास से कैलाश मानसरोवर भवन में कोविड बनवाने का प्रयास किया और कैलाश मानसरोवर भवन में सेवा भारती द्वारा संचालित कोविड प्राथमिक उपचार केंद्र में ऑक्सिजन कोनसनट्रेटर्ज़ की पहली खेप पहुँची। कार्य में जुटे हर एक व्यक्ति को कोटि कोटि वंदन अभिनंदन है। आप सभी से भी जो सहयोग हो सके अवश्य करें। 

विधायक सुनील कुमार शर्मा ने आहवान किया और शालीमार गार्डन में साहिबाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की गई। पूरी टीम ऑक्सिजन सिलेंडर रीफिलिंग का भी कार्य करेंगी। 

समाजसेवी छत्रपाल तोमर, मितेश मलिक, पंकज धवन, विपिन देव एवं भाजपा नेता पवन रेड्डी को ऑक्सिजन युक्त एंबुलेंस की चाबी सौंपी। आपदा के समय में इस साहस के लिए आपको नमन है।

इस कार्य के लिए विधायक सुनील कुमार शर्मा संकट मोचन का साहिबाबाद विधानसभा के महानुभावों ने विधायक का हार्दिक आभार और धन्यवाद किया धन्यवाद करने में मुख्य सरदार सिंह भाटी पार्षद, रवि भाटी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार, पवन रेड्डी भाजपा नेता, चन्द्र भूषण, कालीचरण पहलवान,कैलाश यादव, गुरुदास पाल, योगेश चौधरी, लीलू प्रधान, राजन आर्य मंडल अध्यक्ष, मोनू सिंह सेंगर, मुकेश यादव, विनोद यादव, रामपाल उपाध्याय, समाचार, भोपाल यादव, कपिल चौधरी, अशोक भाटी, पिन्टू विजय गुप्ता, अमर सिंह, कैलाश भट्ट, आदि। एंबुलेंस सेवा ऑक्सिजन सिलेंडर रीफ़िल के लिए संपर्क: 8802374979, 8368573445, 9899009002, 9911469777

कैलाश यादव ब्यूरो चीफ गाजियाबाद





Comments

Popular posts from this blog

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

प्रेम, खुशहाली और एकता का प्रतीक होली का पर्व: ऋषभ राणा

शिक्षा के साथ—साथ बच्चों में संस्कृति और सभ्यता का भी ज्ञान होना चाहिए:माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल