श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ ने विपुल जैन को किया सम्मानित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

बागपत। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके पत्रकार विपुल जैन को कोरोना महामारी में अपनी पत्रकारिता और लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने के लिये श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ द्वारा कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एसआर शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी डीडी शर्मा ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर डाॅ एसआर शर्मा ने कहा कि विपुल जैन ने कोरोना महामारी के समय अपने द्वारा दी गई सेवा से मानवता की नई मिसाल कायम की है। उन्होंने एक योद्धा की भांति सेवा कार्य किये है। अपनी लेखनी के माध्यम से कोरोना काल में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर एक सच्ची पत्रकारिता का उदाहरण पेश किया है, जिसको लेकर सभी को उन पर गर्व है। श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी डीडी शर्मा ने कहा कि आगे भी विपुल जैन देश व समाज के लिए इसी तरह कार्य करते रहेंगे, उन्हें ऐसी आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है। उन्होने समाज और विश्व के हित में श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ की और से हर सम्भव मद्द करने का आश्वासन दिया। वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

Comments