नवभारत निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अखलाक़ अहमद के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नवभारत निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अखलाक़ अहमद के विजय नगर कार्यालय पर पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार से विजय नगर, प्रताप विहार क्षेत्र में एक बड़ा कम्बाइंड अस्पताल और एक डिग्री कालेज बनाए जाने की मांग उठने और गाज़ियाबाद संगठन के विस्तार के लिए विचार विमर्श हुआ। 

जिसमे पार्टी के ज़िम्मेदार सूफी मुस्तकीम साहब ( महासचिव मेरठ मंडल), जनाब हाजी जमील अहमद ख़ां प्रभारी महानगर अ.स. मोर्चा , जनाब दिलशाद ख़ान साहब (महानगर महासचिव) ने हिस्सा लिया। 

इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने लॉकडॉउन हटने के बाद लाइन पार विजय नगर प्रताप विहार छेत्र की बड़ी आबादी को राहत प्रदान हेतु इस छेत्र में सरकार से एक बड़ा कम्बाइंड हॉस्पिटल और डिग्री कालेज बनाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी गाज़ियाबाद कार्यालय जा कर मुख्य मंत्री उ प्र सरकार को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया। साथ ही पार्टी संगठन को तेज़ी से बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

Comments