धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण महामारी के कारण आए दिन मौतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ऐसे में कई लोगों को दाह संस्कार करने के लिए लोग भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे। लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सिविल डिफेंस गाजियाबाद व श्री धार्मिक रामलीला समिति कवि नगर ने ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए सुविधा देने का पहल की है। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन व समाजसेवी ललित जायसवाल ने बताया कि गाजियाबाद शहर में करुणा संक्रमण के चलते यदि दुर्भाग्यपूर्ण किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तथा उसके परिवार में दाह संस्कार करने के लिए
सदस्य नहीं है तो ऐसी परिस्थिति में संस्था का वाहन एवं कार्यकर्ता डेड बॉडी लेने घर या अस्पताल आ जाएंगे यदि आवश्यक हो तो वह श्मशान घाट भी पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए चार लोगों को निर्धारित कर उनके नंबर जारी किए जो इस प्रकार है कि डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल 9910620628, दिव्यांशु सिंघल 9910612063, दिवाकर सिंघल 9971361212, तथा चीफ वार्डन ललित जायसवाल 9999114642 इन फोन नंबर पर सुचिता देने पर संस्था द्वारा सेवा दी जाएगी, यह सेवा गाजियाबाद क्षेत्र के लिए चालू की गई है। कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था यह पता लगने पर कि मृतक कोरोना संक्रमित था लोग पास भी नहीं जा रहे थे ऐसी परेशानियों को देखते हुए मानवता के कारण यह निर्णय लिया गया है।
No comments:
Post a Comment