पार्षद सुनीता रावत रेड्डी ने जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। मंगलवार को वार्ड 73 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 बी ब्लॉक एनजीओ द्वारा पार्षद सुनीता रावत रेड्डी के कार्यालय में जरूरत मंद लोगो को आटा दाल चावल तेल सब्जी वितरण किया गया। पार्षद प्रतिनिधि पवन रेड्डी ने बताया वार्ड में कोरोना पीड़ितों की लगातार मदद कर रहे हैं किसी को खाने की व्यवस्था करा रहे हैं। किसी को आॅक्सीजन की इसी को देखते हुए मंगलवार कुछ लोगों को राशन वितरण किया है इसी दौरान कोरोना की दवा भी वितरण की है। क्षेत्र में संक्रमण को रोकने के लिए लगातार लगातार सेन्टाइज किया जा रहा है। मौके पर अखिल तिवारी, पवन रेड्डी, मनोज सिंह, वीरेंद्र रावत, राजिंदर सिंह रावत, मनोज अधिकारी, कैलाश पांडे, अशोक पटवाल, नरेश व सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Comments