कोरोना रिपोर्ट दिखाने पर ही मिलेगा दूधेश्वर नाथ मन्दिर मे प्रवेश: महन्त नारायण गिरि

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वैश्विक महामारी कोरोनो को देखते हुये 8 जून को दूधेश्वर नाथ मन्दिर मे राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुये 8 जून से दूधेश्वर मन्दिर मे दर्शन के लिये प्रवेश से पूर्व कोरोना वैक्सीन (टीका)का प्रमाण प्रत्र या कोरोना की दो दिन के अन्दर की रिपोर्ट होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा ,नही तो भक्त मन्दिर के बाहर से ही मत्था टेक कर जायेंगे, विशेष रूप से 2 गज की दूरी  मास्क है जरूरी, साथ ही मन्दिर मे प्रवेश करने से पूर्व हाथ पैरो को साबुन से साफ करना है, मन्दिर परिसर मे किसी भी सन्त पुजारी के चरण स्पर्श नही करना है, ना ही किसी मूर्ति को स्पर्श करना है ,शिवालय मे 1 बार मे दो व्यक्ति दर्शन करेंगे, मन्दिर खुलने का समय प्रातःकाल 5 बजे से मध्मान्ह 1 बजे.तक, सायंकाल 4:30 बजे से 9 बजे.तक खुलेगा, मन्दिर मे प्रवेश करने से पूर्व मन्दिर के द्वारा पर स्वयंसेवक वैक्सीन का प्रमाण पत्र या कोरोना की रिपोर्ट देखने के बाद ही प्रवेश करेंगे ।

आज्ञा से:-महन्त नारायण गिरि महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता पंचदशनाम जूना अखाड़ा

Comments