धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली डिफेंस कॉलोनी 60 फुटा रोड पर एक सरकारी उचित दर की दुकान जिसका कोड नंबर 233 है और दुकान अभिषेक गुप्ता के नाम से है वहीं दुकान मालिक ने पहले तो कार्ड धारक को एक किलो राशन कम देने की पर्ची बना दी जिस पर सात किलो चावल लिख दिए जबकि कार्ड धारक को आठ किलो चावल मिलने थे जब कार्ड धारक विजय ने एक किलो कम चावल देने के बारे में दुकान मालिक अभिषेक गुप्ता से पूछा तो वह कहने लगा की हम तो सभी को एक किलो राशन कम दे रहे हैं तो कार्ड धारक राशन पूरा आठ किलो लेने की बात पर अड़ गया तो इसी बात को लेकर दुकान मालिक अभिषेक गुप्ता वह उसके दोनों तीनों लड़को ने पीड़ित विजय को बुरी तरह लात घुसो से पीटने लगे। वहां पर खड़े एक लड़के ने इस पूरी घटना की वीडियो बनाई तो उसको भी राशन डीलर के लड़के ने पहले तो मारना शुरू कर दिया और उसके बाद उसका फोन छीन कर फोन से उक्त घटना की वीडियो डिलीट कर दी तुरंत इस घटना की सारी जानकारी पुलिस प्रशासन वह खाद्य आपूर्ति अधिकारी को दी गई वही कई कार्ड धारकों ने बताया कि हमें यह दुकान मालिक करीबन पिछले एक साल से एक किलो राशन कम दे रहा है हमने कई बार राशन कम देने का विरोध किया तो उसने हमें राशन देने से मना कर दिया और कहने लगा जाकर मेरी शिकायत गाजियाबाद के किसी भी बड़े अधिकारी से कर दो देखता हूं मैं कि मेरा या मेरी दुकान का तुम क्या बिगाड़ लोगे अब सोचने वाली बात यह है की जहां पूरी दुनिया एक तरफ तो करोना महामारी के चपेट में आकर आए दिन हजारों की तादात में अपनी जान गवा रही है वही सरकार रोज नए-नए दावे कर गरीब जनता को इस महामारी में फ्री राशन वितरण करने की बात कह रही है और दूसरी तरफ जनता के खून पसीने से कमाए हुए पैसे पर इन जैसे सरकारी उचित दर की दुकान मालिक अभिषेक गुप्ता जैसे लोग डाका डाल रहे हैं और आम जनता को अपनी आवाज उठाने पर उसे रास्ते से हटाने की बात कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस इतनी बड़ी घटना को हो जाने के बाद जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या ऐसे ही मिल बांट कर यह लोग आम जनता को अपना निशाना बनाते रहेंगे और सरकार को बदनाम करने में लगे रहेंगे वैसे इस पूरे घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से भी की जा रही है।
Comments
Post a Comment