धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। कांग्रेस पार्टी सेवादल यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने बेसिक शिक्षा मंत्री की गलत नीतियों एवं कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन किया। तथा उन्हें बर्खास्त करने की मांग की । सेवादल यूथ ब्रिगेड कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिषभ राना ने कहा कि शिक्षा मंत्री भ्रष्ट तरीके से कार्यप्रणाली को अंजाम दे रहे हैं जो कि गलत है इससे बच्चों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। कांग्रेस सेवा दल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने मांग करते हुए कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा से पहले प्रत्येक छात्र को वैक्सीन लगाई जाए ताकि कोविड-19 से उनकी सुरक्षा हो सके अगर बिना वैक्सीनेशन के छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया तो कांग्रेस सेवा दल युवा व कांग्रेस के अन्य प्रकोष्ठ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से राहुल बंसल, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, चंदन अरोड़ा आदि उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment