धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के निर्देश पर वार्ड नम्बर 74 की निगम पार्षद आशा नरेश भाटी के क्षेत्र स्थित वैशाली सेक्टर 6 में आमलोगों के बीच कोरोना मेडिसिन किट वितरित किया गया। इस मौके पर विधायक के कार्यालय प्रभारी हरिश्चंद्र शर्मा ने पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटी के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों को ढूंढ ढूंढ कर मेडिसिन किट वितरित किये।
इस मौके में उन्होंने बताया कि विधायक सुनील शर्मा वार्ड नम्बर 74 के लोगों को कोविड 19 के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए वार्ड पार्षद आशा भाटी के सम्पर्क में निरंतर बने हुए थे और महामारी से प्रभावित लोगों की हर एक छोटी- बड़ी जरूरतों को पूरा करवाने के लिए उन्होंने नगर निगम प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से अपना सम्पर्क बनाये रखा। वहीं, पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि पूरे वार्ड में साफ-सफाई, सैनीटाइजेशन, फॉगिंग, आॅक्सीजन सिलिंडर, कोविड 19 टेस्टिंग, टीकाकरण, जरूरतमंद लोगों के बीच राशन वितरण और कोविड मेडिसिन किट प्रदान करने की छोटी बड़ी हर जरूरतों की पूर्ति पर विधायक व उनकी टीम ने नजर रखी और प्रभावित परिवारों की कुशलक्षेम भी पूछी, जिससे लोगों के बीच उनकी छवि जननायक की तरह उभरी है। वहीं, निगम पार्षद आशा भाटी और पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटी भी एक एक परिवार के टच में रहकर उनकी प्रशासनिक व सामाजिक जरूरतों को मैनेज करते-करवाते रहते हैं।इस मौके पर हरीश चन्द्र शर्मा, लव कुमार, नीरज जैन, ज्ञान सिंह, चंदन कुमार सिंह, कपिल सुब्रतो, एन के नेगी, दीप दानी, भूपेंदर तोमर आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment