विधायक सुनील शर्मा के सौजन्य से कई वार्डों में किया सैनिटाइजेशन

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूूूज 

साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के द्वारा वार्ड 41 झंडापुर, वार्ड 43 कड़कड़ गांव, वार्ड 5 गगन विहार में सैनिटाइजेशन कराया गया। हरीचंद शर्मा कार्यालय प्रभारी विधायक सुनील शर्मा ने कहा हमारा देश का ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराना है समय-समय

पर विधायक जी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है करोना टेस्टिंग के कैंप लगाए जा रहे हैं मेरा आप सभी से अपील है 2 गज की दूरी का पालन करें फेस मास्क लगाए क्योंकि यह लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है। इस मौके पर संजय चौहान, पंकज जोशी, प्रीतम चौहान, रितेश, अशोक राणा, नीरज रावल, प्रवीण राघव, राजीव राणा, उदयवीर उर्फ भोला, चतर सिंह पार्षद, राजकुमार, जय वीर आदि उपस्थित रहे।



Comments