भाजपा पार्षद हिमांशु लव ने राज्यमंत्री अतुल गर्ग को लिखा पत्र

 



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। भाजपा पार्षद हिमांशु लव ने उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग को एक पत्र लिखा है। पत्र में हिमांशु लव ने मंत्री अतुल गर्ग से निवेदन किया है कि कोविड-19 से देश व प्रदेश में हहाकार मचा हुआ है। भारत सरकार तथा प्रदेश सरकारों द्वारा जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है उनका वैक्सनेशन किया जा रहा हैं। मेरे वार्ड में भी वैक्सिनेशन कराया जाना है। जिसके लिये एक वैक्सिनेशन केन्द्र बनाया जाना आवश्यक है। जिससे वार्ड में ज्यादा से ज्यादा लोगों को निशुल्क डोज दिया जा सके। कोविड के बढ़ते हुए मामले को देखते घर से ज्यादा दूर जाना बिमारी बढ़ने का एक कारण हो सकता है। जिसको ध्यान में रखते हुए वार्ड में ही वैक्सिनेशन की व्यवस्था कराया जाना उचित सुरक्षित है। प्रत्येक वार्ड पार्षद को भी अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिये उपरोक्त विषय में आपसे यह निवेदन करना चाहता हूं कि मैं अपने पार्षद कार्यालय को मेक्सिनेशन केन्द्र बनाये जाये। मैं अपने कार्यालय में वैक्सिनेशन केन्द्र के लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए तैयार हूं। हिमांशु लव ने नम्र निवेदन किया है कि अगर आप मेरे कार्यालय में वैक्सिनेशन केन्द्र बनाये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी करते हैं तो वार्ड की जनता

को सुरक्षित व सुविधाजनक तरीके से वैक्सिन दिया जा सकता है । तथा हमें अपने वार्ड में जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 




Comments