धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। कांग्रेस पार्षद मनोज चौधरी ने कहा है कि हाउस टैक्स में 15 प्रतिशत बोढतरी के विरोध में एक जून को वार्ड 53 मे नगर निगम के खिलाफ पूरे वार्ड में काले झंडे घरों पर लगाकर विरोध किया जायेगा। जरूरत पडी तो नगर आयुक्त के निवास को घेर कर आदोंलन बडे पैमाने पर शुरू किया जायेगा। कोरोना काल में नगर निगम अपनी मानवता खत्म कर चुका है। टैक्स बढोत्तरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गाजियाबाद सदन की गरिमा ही खतरे पड गयीं। जब से नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर आये हैं। उन्होंने कभी सदन का सम्मान नहीं किया। जिस तरह बिना सदन मे प्रस्ताव लाए मन मर्जी से निणर्य ले रहे हैं। पाषर्दों का सम्मान बचाने के लिए पाषर्द की सदस्यता दाव पर लगानी पड़ी तो मैं उससे भी पीछे नहीं हटूंगा। जनता ने हमें इसलिये ही जीताकर भेजा है सदन मे कि हमें उनके हितों की रक्षा करें। मेरा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर से आज भी निवेदन हैं टैक्स बढे या नही बढे यह सदन तय करें। इसलिए इतने बोर्ड मिटिंग ना हो इस फैसले को रोके।
Comments
Post a Comment