Friday, 21 May 2021

ऑनलाइन आर्य कन्या शिविर का शुभारंभ

 




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवती परिषद के तत्वावधान में 4 दिवसीय "आर्य कन्या चरित्र निर्माण शिविर'' का ऑनलाइन  शुभारंभ हुआ।शिविर में 280 बालिकाओं ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि आर्य नेत्री मृदुला चौटानी ने कहा कि सुसंस्कृत बालिकाओं में ही राष्ट्र का भविष्य निहित है।एक बालिका के निर्माण से परिवार,समाज व राष्ट्र का निर्माण होता है।

आर्य युवती परिषद की अध्यक्षा उर्मिला आर्या ने कहा कि हम गत वर्षों की शिविर की परंपरा का निर्वाह करते हुए ऑनलाइन शिविर आयोजित कर रहे हैं क्योंकि राष्ट्र का आधार नारी ही है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महर्षि दयानंद जी का नारी शिक्षा व उत्थान में उल्लेखनीय योगदान रहा आज युवती परिषद उसी श्रंखला को आगे बढ़ा रही है।

महामंत्री डॉ सुषमा आर्या,विमलेश बंसल,कमलेश हसीजा,मनीषा शास्त्री,प्रगति गुप्ता,करुणा शर्मा, नेहा आर्या,प्रवीण आर्य ,शांता तनेजा,प्रीति आर्या आदि ने भी ज्ञान वर्धक जानकारी प्रदान की और जीवन उन्नत बनाने का आह्वान किया।





No comments:

Post a Comment