हाउस टैक्स में बढोत्तरी की तो होगा आंदोलन: संदीप बंसल



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने हाउस टैक्स में 15 प्रतिशत की बढोत्तरी की निंदा की है। साथ ही बढोत्तरी वापस ना लेने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। संस्था के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने महापौर आशा शर्मा को दिए ज्ञापन में कहा कि पिछले एक वर्ष से कोरोना महामारी के कारण व्यापार नहीं चल रहे थे। जो बचा था, वह अब कोरोना की दूसरी लहर ने चैपट कर दिया। कोरोना से लोगों की मौत हो रही है। अस्पतालों में बेड, दवाईयां आदि नहीं हैं और उनकी कालाबाजारी हो रही है। घर-घर बेरोजगारी हो रही है। लोगों के काम-धंघे ठप हो गए हैं, वे कर्ज में डूब गए हैं और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में हाउस टैक्स में 15 प्रतिशत की बढोत्तरी करना शर्मनाक है। ऐसी स्थिति में तो कर माफ करना चाहिए ना कि माफ करना चाहिए। लोग भुखमरी की कगार पर हैं और ऐसे में नगर निगम का हाउस टैक्स में बढोत्तरी का फरमान काला पानी जैसी सजा देने के समान है। संदीप बंसल ने ज्ञापन में कहा कि अगर नगर निगम ने हाउस टैक्स में बढोत्तरी वापस नहीं लिया तो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इसके विरोध में आंदोलन करेगा।

Comments