पप्पु पहलवान ने कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए शहीद स्थल पर ​करवाया हवन

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी  के हमारे महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए रविवार को शहीद स्थल पर बी कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हवन का आयोजन किया गया । इस कोरोना काल मे जिन लोगों का स्वर्गवास हो गया है उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना करी गयी । महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान  ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाए । उन्हें पूरा विश्वास है कि हवन करने से इस महामारी का खात्मा करने में मदद मिलेगी । आज इस हवन मे वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल,  स्वछता अभियान अध्यक्ष प्रेम  त्यागी, सुमन सती, निशा चौहान केशव सक्सेना मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर सम्मिलित हुए । 






Comments