निगम के किये जा रहे सार्थक प्रयास की पार्षद हिमांशु लव ने की सराहना



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लाल का कहना है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु गाजियाबाद नगर निगम पूर्णरूपेण प्रयासरत है। सभी वार्डाों/क्षेत्रों में सेनेटाईजेशन, फोगिंग, साफसफाई का कार्य दोनो पालियों में नियमित रूप से कराया जा रहा है। आपके वार्ड हेतु गठित निगरानी समिति का अध्यक्ष होने के नाते आपके द्वारा क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्यों एवं क्षेत्र के संक्रमित व्यक्तियों/अप्रवासी व्यक्तियों की सूचना नगर निगम एवं जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। निगम द्वारा कराये जा रहे सेनेटाईजेशन, फोगिंग, साफसफाई के कार्यों में सहयोग प्रदान किये जाने के साथ-साथ क्षेत्र वासियों को संक्रमण से बचाव/सुरक्षित रहने के उपायो की जानकारी देते हुए जागरूक किये जाने का कार्य भी आपके द्वारा किया जा रहा है जोकि एक सार्थक प्रयास है। सहयोग के लिए आपका आभार व्यक्त करते हुए लव ने कहा कि मैं आपके द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयास की सराहना करता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि आशा करता हूँ कि नगर निगम द्वारा पूर्व में निगरानी समितियों को अपने क्षेत्र में कोविड19 संक्रमण से ग्रसित व्यक्तियों की जाँच/ पहचान हेतु उपलब्ध कराये गये इंफ्रारेड थमार्मीटर, पल्स आक्सीमीटर क्रियाशील स्थिति में होंगे किन्तु संक्रमण के बढते प्रसार/ प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए आपको इंफ्रारेड थमार्मीटर, पल्स आक्सीमीटर पुन: उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि संक्रमित व्यक्तियों की जाँच/ पहचान की कार्यवाही त्वरित गति से करने में ओर अधिक सुविधा मिल सके। कामना करता हूँ कि कोविड19 वैश्विक महामारी की आपदा की इस घडी में आप एवं सभी क्षेत्रवासी स्वस्थ रहें। नैतिक कार्यों के साथ-साथ निगम के कार्यों में अपना सहयोग एवं अमूल्य समय प्रदान करने तथा आप द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए मैं पुन: आपका आभार व्यक्त करता हूँ।



Comments