धनसिंह—समीक्षा न्यूज
मेरठ। मेरठ फुटबाल चैराहे से दिल्ली रोड बाईपास मार्ग पर मलियाना रेलवे आर0ओ0बी0 के क्षतिग्रस्त फुटपाथ, इक्स्पैन्शन जाॅइन्ट की मरम्मत हेतु बीयरिंग की सफाई ग्रिजिंग का कार्य किया जाना है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए आगामी से 10 जून रात्रि दस बजे से मलियाना फ्लाई ओवर से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पन्द्रह दिनों के लिए यातायात डायवर्जन किया जायेगा। बागपत व बड़ौत की ओर से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हे भैंसाली रोडवेज बस अड्डे पर आना है। ऐसी रोडवेज की बसे रोहटा फ्लाईओवर, सिटी रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर, रेलवे रोड चैराहे से होते हुए रोडवेज भैसाली बस अड्डे पर आएगी। वही इसी मार्ग से अपने गन्तव्य स्थान को जाएगी। बागपत व बड़ौत की ओर से आने वाले चार पहिया व भारी वाहन जिन्हें शहर में आना है। ऐसे वाहन उक्त मार्ग से अपने गन्तव्य स्थान पर आ जा सकेगें।
नितिन भारद्वाज चमकता युग, ब्योरो चीफ मेरठ ।
Comments
Post a Comment