धनसिंह—समीक्षा न्यूज
दादरी। कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए लडाई जारी रखते हुए एनटीपीसी दादरी में लगातार टीकाकरण अभियानों के अंतर्गत कुल 1750 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।
एनटीपीसी दादरी स्थित वैक्सीनेषन कैम्प (एनटीपीसी क्लब) में 21 से 26 जून, 2021 के दौरान सीएचसी दादरी के सहयोग से आयोजित वैक्सीनेषन षिविर में 18़ आयुवर्ग के कुल 982 लोगों को तथा 45़ आयुवर्ग के 158 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई।
इसके साथ ही 25 जून को एनटीपीसी दादरी अस्पताल में अपोलो अस्पताल के सहयोग से आयोजित वैक्सीनेषन षिविर में वैक्सीन के लिए योग्य 610 लोगों को कोविड़ वैक्सीन लगाई गयी।
Comments
Post a Comment