आबकारी विभाग द्वारा 2 शराब ​तस्कर गिरफ्तार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब का कारोबार खत्म करने और मिलावटी शराब की बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग का जिले में विशेष सतर्कता अभियान चला रहा है। तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे छापेमारी की कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने दो तस्करों को तस्करों को अवैध शराब समेत गिरμतार किया। जनपद में जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-2 मेरठ के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान जारी है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया आशीष पांडेय प्रभारी आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 एवं टीला मोड़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात छापेमारी की कार्रवाई में अजय पाल सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी टिहरी गढ़वाल एवं अनुज पुत्र रामवाल निवासी मेरठ को गिरμतार किया है। जिसके कब्जे से बिक्री करते हुए 35 पौवे एवं 30 पौवे देशी शराब मार्का शिल्पा फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश के साथ गिरμतार किया गया। दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। शराब माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग चौकसी बरत रहा है। शराब की खेप सीमावर्ती क्षेत्र से पूर्णिया सहित अन्य जिलों तक नहीं पहुंचे, इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम निगरानी कर रही है। विशेष टीम सीमावर्ती इलाके में सघन वाहन जांच एवं तकनीकी अनुसंधान पर कार्रवाई कर शराब की खेप और कारोबारी को गिरμतार कर नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हुई है।

Comments