Wednesday 9 June 2021

आई.टी.एस. यूजी कैंपस में चल रहे दो -दिवसीय आॅनलाइन इंटर-स्कूल सांस्कृतिक उत्सव स्पार्क फिएस्टा- 2021 का हुआ समापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। आई.टी.एस यूजी कैंपस, मोहननगर में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए दो - दिवसीय आॅनलाइन इंटर-स्कूल सांस्कृतिक उत्सव स्पार्क फिएस्टा - 2021 का आयोजन किया गया। इस दो -दिवसीय कार्यक्रम में 12 गतिविधियां शामिल की गई, जिसमे वीडियो डॉक्यूमेंट्री, डिबेट, डांस, अंताक्षरी, यूथ पार्लियामेंट, फैशन शो, क्विज, इंस्ट्रुमेंटल, पोएट्री / शायरी / मिमकरी, एड-मैड शो (बेस्ट सेलर), बिजनेस प्लान (आत्मनिर्भर भारत), फेस पेंटिंग / ड्रॉइंग / पोस्टर बनाना और कई अन्य गतिविधियों के  तहत प्रतियोगिता शामिल की गई। स्पार्क फिएस्टा-2021 का उद्घाटन ७ जून को सुबह 10 बजे वर्चुअल लैंप लाइटिंग एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया जिसमे आई. टी. एस यू. जी. कैंपस के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने सभी आॅनलाइन उपस्थित प्रतिभागियों को उनका हौसला बढ़ाते हुए उनको शुभकामनाएं दी क यू. जी. कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने स्पार्क फिएस्टा-2021 की रूपरेखा बताई एवं प्रतिभागियों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।प्रो. माला शर्मा एवं प्रो. यशमिता अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए 10 राज्यों के 35 से भी अधिक शहरों जैसे वाराणसी, चंदौली, जमशेदपुर, मथुरा, पटियाला, हसनपुर, काशीपुर, कानपूर, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, दादरी, मोदीनगर, मुरादाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, बड़ौत, प्रयागराज गुरुग्राम, लखनऊ, अमरोहा, हाथरस, हरदोई, जम्मू इत्यादि शहरों के विभिन्न विद्यालयों जैसे जी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, हरियाणा , ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, हरियाणा, अरुणोदय स्कूल, दिल्ली, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय दिल्ली, डी. एल. एफ. स्कूल, साहिबाबाद, सिटी पब्लिक स्कूल, नोएडा, गीता बाल भारती स्कूल, नोएडा, डी पी एस गाजियाबाद इत्यादि के लगभग 1200 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। आॅनलाइन करायी गई प्रत्येक प्रतियोगिता के शीर्ष तीन विजेताओं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को आकर्षक नकद पुरुस्कार स्वरुप क्रमश: 1000 रुपए , 750 रुपये एवं 500 रूपए प्रदान किये गए एवं उत्कृकष्ट प्रदर्शन के लिए आॅलराउंडर अवार्ड भी दिया गया । इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डांस प्रतियोगिता में चन्द्राणी सुर- सनबीम स्कूल, मुगलसराय, इशिका मित्तल- रयान इंटरनेशनल स्कूल, गौतमबुद्ध नगर एवं द्रष्टि चौधरी गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, यमुना विहार, दिल्ली क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। दो दिन चले इस वर्चुअल सांस्कृतिक उत्सव के समापन पर आई. टी. एस ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन्स के चेयरमैन डॉ. आर. पी. चड्ढा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, आई. टी. एस यू. जी. कैंपस के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार पांडेय, यू. जी. कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा, कैंपस के सभी अध्यापकगण एवं विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी मौजूद रहे क सभी प्रतिभागियों ने कॉलेज द्वारा कराये गए इस प्रतियोगी सांस्कृतिक उत्सव की सराहना की एवं धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment