धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जल निगम की लापरवाही का खामिजाया वार्ड27 के निवासी भुगत रहे है। वार्ड में जल निगम की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। स्थानीय पार्षद ललित कश्यप द्वारा लगातार यहां ठेकेदार द्वारा काम के दौरान बरती जा रही लापरवाही का मुद्दा लंबे समय से उठाया जा रहा है। पार्षद ललित कश्यप ने बताया उनके वार्ड में पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है। निर्माण स्थल के बाहर जल निगम ने नाले में अपने पाइप डाल रखे हैं। जिनकी लंबाई लगभग 30 मीटर है। इसकी वजह से आए दिन डूंडाहेड़ा मैन रास्ते पर कूड़ा जमा हो जाता है और पानी भर जाता है। जिस से आनेजाने वालों को दिक्कत तो होती ही है, साथ ही महामारी के दौरान मलेरिया व डेंगू जैसे बीमारियों को न्योता मिल रहा है। पार्षद ललित कश्यप ने आरोप लगाया कि इस बारे में जल निगम के आला अधिकारियों, जेई अलका व मुख्य अभियंता तक को अवगत करा चुके हैं। लेकिन कोई भी इस मामले में ठोस कदम उठाने की बजाए इसे टाल देते हैं। उन्होंने निगम अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की अपील की।
No comments:
Post a Comment