धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। कोविड 19 की महामारी में लायन्स आई हॉस्पिटल जनवरी 2021 से लगातार भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम को जनमानस तक पहुंचाने में कार्यरत है। इस श्रंखला में आज कोविड 19 मुफ्त टीकाकरण का आयोजन 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के लिए किया गया जिसमे करीब 200 लोगो को प्रथम या द्वितीय डोज देकर उन्हें आने वाले समय में इस महामारी से लड़ने के लिए एक सुरक्षा कवच प्रदान किया गया। एक बात का यहां पर जिक्र करना आवश्यक है कि अब तक लायन्स आई हॉस्पिटल परिसर में दस हजार से ज्यादा लोग कोविशील्ड टीका लगवा चुके है जिसमे से 4000 डोसेस सरकार की तरफ से फ्री लग चुकी है एवम् 6000 डोसेज लायन्स आई हॉस्पिटल की तरफ से सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर लग चुकी है।भविष्य में भी हम भारत सरकार की इस योजना के तहत जनमानस को इसी तरह लाभान्वित करते रहेंगे।
आज इस टीककरण आयोजन में लायन्स आई हॉस्पिटल के चेयरमैन लॉयन दीपक कांत गुप्ता, सचिव लॉयन संदीप गर्ग, कोषाध्यक्ष लॉयन मनोज तायल, नोडल ऑफिसर्स लाइन मुकुल अग्रवाल, शैलेश गर्ग के अतिरिक्त लॉयन जयवेंद्र गुप्ता, लॉयन प्रदीप गुप्ता ऑटो, लॉयन योगेश कंसल, लॉयन बसंत अग्रवाल, लॉयन प्रदीप गुप्ता, लॉयन सुबोध अग्रवाल, लॉयन संदीप गोयल सी ए, लॉयन संजीव गर्ग, महिला सदस्य लॉयन अनुदीप गुप्ता, लॉयन रागिनी गर्ग एवम् लायन्स परिवार के अन्य सदस्यों ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित की। इस आयोजन को सफल बनाने में हॉस्पिटल स्टाफ श्री राकेश उपाध्याय, प्रतीक शर्मा, अनुज सिंह, रविंद्र कुमार, आनंद सिंह एवम् लवली गांधी, सुलुजा और शालू का विशेष योगदान रहा।
अंत में हम सभी लायन्स आई हॉस्पिटल परिवार के सभी सदस्यगण गाजियाबाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन के गुप्ता, डॉक्टर विश्राम सिंह, डॉक्टर नीरज अग्रवाल, डॉक्टर मथुरिया एवम् उनके पूरे स्टाफ का इस टीकाकरण प्रोग्राम को पिछले छ माह से निरंतर लायन्स आई हॉस्पिटल में प्रायोजित कराने के लिए धन्यवाद प्रषित करते हुए भविष्य में भी सहयोग की आशा करते है।
No comments:
Post a Comment