Monday 7 June 2021

थाना लिंक रोड पुलिस द्वारा 6 चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

साहिबाबाद। थाना लिंक रोड पुलिस ने अपराधियों खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत 6 कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर उनसे लाखों रुपए का माल बरामद किया है। यह गिरμतारी मुखबिर की सूचना पर मंगल बाजार कड़कड़ मॉडल गांव से रविवार सुबह की गई। सीओ साहिबाबाद के अनुसार थानाध्यक्ष लिंक रोड रण सिंह पुलिस पार्टी के साथ अपराधियों खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत साइट फोर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कड़कड़ गांव के मंगल बाजार में घूम रहे थे।तभी मुखबिर की सूचना पर छह संदिग्ध लोगों को पुलिस पार्टी द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इनकी तलाशी से 2 अवैध चाकू बरामद किए गए इसके बाद इन लोगों की निशानदेही पर थाना क्षेत्र की चोरी से संबंधित दो बिजली की मोटर, इनवर्टर, बैटरी, ड्रिल मशीन, गैस रेगुलेटर, नगद 239670 रुपये व दो अवैध चाकू आदि बरामद किए गए। गिरμतार चोरों में विशाल शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी ग्राम पांचली गुर्जरों थाना सरूरपुर जिला मेरठ हाल निवासी तीरथ राघव का मकान कड़कड़ मॉडल,सूरज पुत्र नंदलाल उर्फ राजू निवासी मोहल्ला मीरगंज थाना कोतवाली जिला बेगूसराय बिहार हाल पता ब्रिज विहार थाना लिंक रोड, रितेश पुत्र लालजी प्रसाद निवासी ग्राम कोटला थाना कोनिया जिला गोरखपुर हाल निवासी तीरथ राघव का मकान कड़कड़ मॉडल, जलालुद्दीन जलाउद्दीन पुत्र सुवराती निवासी राजा की सीकरी थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं हाल निवासी नीलू का राघव का मकान कड़कड़ मॉडल, प्रदुम उर्फ नितेश पुत्र सुबोध ठाकुर निवासी महेशपुर थाना पीली बाजार जिला लखीसराय बिहार हाल पता राजेश का मकान कड़कड़मॉडल तथा एहसान पुत्र अलाउद्दीन निवासी भारतल सिरसी थाना नखासा जिला संभल हाल निवासी यादव चैक के पास संगम विहार थाना खोड़ा गाजियाबाद है।पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बंद पड़ी फैक्ट्रियों का पता लगाते हैं और लोडर वाहनों से फैक्ट्रियों में जाकर हथियारों के बल पर चोरी घटना करते हैं। वे चोरी के सामान को बेचकर मौज-मस्ती और नशे में खर्च करते हैं।

No comments:

Post a Comment