धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महानगर मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने तपती धूप में अपने वार्ड के लोगों को मीठा शर्बत पिलाकर राहत देने का कार्य किया सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने बताया कि भगवान विष्णु के एकादशी के पावन पर्व पर माताएं बहने निर्जला एकादशी का व्रत रखकर इस पुण्य कार्य को करती हैं इसी अवसर पर शास्त्रों के अनुसार निर्जला एकादशी के दिन पानी या किसी भी जल पदार्थ का दान करना सबसे पुण्य व उत्तम कार्य बताया गया है इसी पुण्य कार्य में वार्ड 89 वैशाली सेक्टर 5 में सिद्धि प्रधान अग्रवाल व उनकी टीम के द्वारा देर दोपहर से देर शाम तक मीठे शर्बत की प्याऊ लगाकर लोगों को गाड़ियां रोक रोक कर मीठा शर्बत पिलाने का कार्य किया,इस दौरान राजपाल यादव जी धर्मा नेगी अब्ददुल वहीद जी अतिक खान जी,अनीता शर्मा जी,निक्की जी गुड्डन जी, वीणा जी श्रीवास्तव,गगन जी,क्रिष जी,मोहन बिजली वाले, नसीम भाई,माधवी जी,अल्पना नर्स जी, ममता जी,विमल जी,सविता भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment