पार्षद ने वार्ड 93 में कराया चहुंमुखी विकास कार्य: वार्ड वासी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 93 में गली के निमार्ण का कार्य का उद्घाटन करते हुए पार्षद पति आरिफ मलिक वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि वार्ड में गली आरसीसी रोड मीनू पहलवान वाली गली का उद्घाटन हो चुका है आसपास की चारों गली जल्द आरसीसी व नाली बनकर तैयार हो जाएगी। 

गली के जिम्मेदार लोगो अली हसन अल्वी शहीद खान फारुख सिद्दीकी फहीम मुल्लाजी जमील अल्वी ने पार्षदपति से गली का उद्घाटन कराया और माला पहनाकर स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि पार्षद पति आरिफ मलिक को हम बधाई देते है जिन्होने वार्ड में बहुत ही सराहनीय कार्य कराये। अभी तक सबसे ज्यादा विकास पार्षद साहब ने कराया उन्होने जनाजा पार्क बनवाया वह क्षेत्र की अधिकतर गली आरसीसी बनवाई साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं हर खंबे पर एलईडी लाइट लगवाई केला खेड़ा पर बच्चों के लिए पार्क बनवाया हर गली में पानी पहुंचाया रोड बनवाई वे सरकार की सभी योजनाओं जैसे उज्जवल योजना वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन राशन कार्ड आधार कार्ड पहचान पत्र और अनेकों कार्य हर जाति धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी में निसंकोच हर किसी की जरूरत में काम आए

गली के आरसीसी रोड के उद्घाटन के मौके पर गुड्डू अल्वी सब्बू खान बसीर मलिक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments