Monday 7 June 2021

नगर आयुक्त के निर्देश के बाद भी नहीं हटे कैला भट्टा से कूड़ा टैंपू: आरिफ मलिक



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद । नगर आयुक्त के आश्वास के बाद भी कैला भट्टा स्थित ईदगाह मैदान के पास खाली पड़ी जमीन से कूड़ा गाड़ी नहीं हटने से लोगों में भारी रोष है । पिछले दिनों क्षेत्रीय पार्षद सिमरन मलिक की ओर से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र लिखे जाने के बाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने क्षेत्र का दौरा कर कूड़े के टैंपुओं को हटाने के निर्देश दिए थे । पार्षद पति व सपा के वरिष्ठ नेता आरिफ मलिक का कहना है कि नगर आयुक्त के निर्देश के बाद भी कूड़ा टैंपुओं को नहीं हटाया गया । उन्होंने कहा कि किसी को भी लेटर दो , लेकिन अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है । ये अधिकारी बस ठेकेदारों की सुनते हैं । उन्होंने कहा कि क्षेत्र की पार्षद ने सभी जगहों पर शिकायत की । लेकिन कैला जनरल स्कूल के सामने ईदगाह के बराबर वाली खाली जमीन पर आज भी कूड़ा ढोने वाले टैंपू खड़े मिलेंगे । इससे बहुत बदबू आती है और हवा के साथ पूरी कॉलोनी में जाती है । उन्होंने कहा कि अधिकारी शहर को बीमारी से बचाने का ढोंग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment