लोकतंत्र को झूठ बोल, नफ़रत फैलाकर कमजोर करने में कुछ ताकतें लगी हुई है: वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव सपा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कई जगह कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा है कि आज लोकतंत्र को झूठ बोल, नफ़रत फैलाकर कमजोर करने में कुछ ताकतें लगी हुई है, हमें महात्मा गाँधी, डा0 अम्बेदकर, डा0 लोहिया के विचार को जन-जन में पहुँचाना तथा अन्तिम छोर पर खड़े हुए व्यक्तियों को अन्याय, शोषण, अपमान जनक जीवन से मुक्त कराने के लिए पूरी ताकत से काम करना है| समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव विचार और विकास पुरुष है, वे चौधरी चरण सिंह, पं0 जनेश्वर मिश्र द्वारा बताये राजनैतिक, सामाजिक मूल्यों को स्थापित करने किए वचनवद्ध हैं| आज देश का हर वर्ग राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शिक्षा तथा स्वास्थ्य की दृष्टि से ठगा महसूस कर रहा है, वातावरण को जन भावनाओं के प्रतिकूल बनाने में तथा निजी लाभ के लिए काम किया जा रहा है, हमें सचेत रहकर राजनीतिक मूल्यों तथा लोकतंत्र की रक्षा करनी है, अमेरिका के प्रसिद्ध राजनैतिक विचारक टॉमस मान ने कहा है कि “सिर्फ फासिस्ट ही नहीं, झूठ फ़ैलाने वाले और लोगों की भावनाओं का निजी हित में इस्तेमाल करने वाले लोग भी लोकतंत्र के दुश्मन है”, उनका मानना था कि “लोकतंत्र मानव जीवन को बेहतर बनाने की व्यवस्था है”| हमें समाजवादी पार्टी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के सन्देश को फैलाना है, तभी हम उ0प्र0 और देश को मजबूत बना सकेंगें, तथा जन अधिकारों की रक्षा कर सकेंगें| सर्वांगीण विकास जनता का भी होगा| कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी याकूप ने किया|

    कार्यक्रम में शामिल रहे प्रमुख माजिद ठाकरान, फौजुद्दीन, वकील चौधरी, शारुख, तराबुद्दीन, सचिन पांचाल, आसू चौधरी, वाजिद चौधरी, बब्लू, चौधरी साबिर, मोमिन चौधरी, वसीम बावर्ची, महबूब, सलीम चौधरी, कल्लू चौधरी, आमिर खान, अनवर सिद्दीकी, फिरोज चौधरी आदि|



Comments