Wednesday, 16 June 2021

सद्भावना वेलसोसाइटी ने दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए किया भंडारे का आयोजन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। सद्भावना वेलफेयर सोसायटी की ओर से महामारी कोरोना  काल के दौरान विलीन  पुण्य आत्माओं की शांति के लिए एक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिन्होंने कोरोना के समय अपने प्राणों की आहुति दे दी उन पुण्य आत्माओं की शांति के लिए  वैशाली सेक्टर 5 की सद्भावना सोसायटी के पदाधिकारियों के द्वारा भंडारा का आयोजन रखा गया जिसमें सर्वप्रथम मंदिर पर भोग लगाकर कन्याओं व पंडितों को भोजन करा कर प्रसाद वितरित  किया गया जिसमें कोरोना के प्रोटोकॉल को बहुत अच्छे तरीके से ध्यान में रखा गया है सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया ।

भंडारे के वितरकों ने अपने अपने हाथों पर गिलब्ज मुँह पर मार्क्स सोशल डिस्टेंसिंग का वकायदा पालन किया और सभी सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पुण्य आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की जिन्होंने इस महामारी के कारण अपने प्राणो की आहुति देदी,इस दौरान सोसाइटी के महासचिव राजपाल यादव जी कार्यकारिणी अध्यक्ष बहिर खान जी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती बीना श्रीवास्तव जी सोसाइटी उपाध्यक्ष धर्मा सिंह नेगी जी अतीक खान जी सचिव के साथ विशेष रूप से भाजपा पूर्व महानगर मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल भी उपस्थित रही एवं समस्त देवदुर्लभ कार्यकारिणी गण उपस्थित रहे।।

No comments:

Post a Comment