आर्य समाज ने मनाया योग दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

योग आत्मा की खुराक है -डॉ रमेश योगाचार्य

सकारात्मक ऊर्जा के लिए योग अपनाये-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के 7 वें स्थापना दिवस पर आज विश्व भर में योग दिवस के कार्यक्रम सोल्लास सम्पन्न हुए। आर्य समाज ने भी योग उत्सव धूमधाम से मनाया।केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में ऑनलाइन "योग उत्सव" मनाया गया।यह कोरोना काल में 238 वां वेबिनार था।

मुख्य वक्ता डॉ. रमेश योगाचार्य ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए अपनाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि योग धैर्य, आत्म विश्वास,प्रसन्नता प्रदान करता है।योगगुरु रामदेव जी ने इसे विश्व पटल पर स्थापित किया है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि योग जीवन जीने की पद्धति है।आप योग अपनाकर दवाइयों व रोग से छुटकारा पा सकते हो।अनिल आर्य ने बताया कि मैने गत 40 दिन भोजन नहीं किया,केवल कच्चे फलाहार पर ही रहा और आज शुगर को समाप्त कर लिया है।

मुख्य अतिथि सतीश नागपाल व अध्यक्ष अनिता आर्या ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिदिन योग करने का संकल्प करवाया।

प्रान्तीय महामंत्री प्रवीनण आर्य ने कहा कि योग ही जीवन हमारा योग प्राणहार है।योगशिक्षक वीना वोहरा ने योगासन करके दिखाए।

गायिका कमलेश हसीजा,प्रवीना ठक्कर,प्रतिभा कटारिया,संध्या पांडेय,वेदिका आर्या,जनक अरोड़ा,नरेंद्र आर्य सुमन,रवीन्द्र गुप्ता आदि के मधुर भजन हुए।

आर्य नेता ओम सपरा,प्रेम हंस, सौरभ गुप्ता,वीरेन्द्र आहूजा, रंजना मित्तल,राजेश मेहंदीरत्ता, अमरनाथ बत्रा,दुर्गेश आर्य आदि उपस्थित थे ।

Comments