धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जनपद ग़ाज़ियाबाद ने विधानसभा साहिबाबाद क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधान सभा का चुनाव निकट है उत्तर प्रदेश की प्रबुद्ध जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है क्योंकि उत्तर प्रदेश में उनके मुख्यमंत्री काल में जितने विकास के कार्य हुए वह पूरे देश के लिए उदाहरण रहे है, यह लोगो की समझ में बात आ गयी है, उन्होंने सभी धर्मो और वर्गों के साथ सद्भाव, भाई–चारा, प्रेम और सहयोग का भाव रखा| आज वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार न उत्तर प्रदेश का समुचित और सुनियोजित विकास कर पाई और न समाज में सद्भाव, भाई-चारा, सहयोग और प्रेम का वातावरण पैदा किया बल्कि इनके शासन काल में भय, डर और नफरत का माहौल देश समाज में ब्याप्त हो गया, बेकारी, बेरोजगारी, चरम सीमा पर पहुँच गयी, महंगाई बेतहाशा आसमान छु रही है, जनता का जीवन दो जून की रोटी जुटाने में तबाह हो रहा है, रोजगार नवजवानों को नहीं दे रही है| हमें वर्तमान सरकार की नाकामियों तथा समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जन–जन तक पहुंचाना है, जैसे 18 लाख छात्रों में लैपटॉप वितरण, 23 करोड़ रिकार्ड वृक्षारोपण, मात्र 15 मिनट में सहायतार्थ डायल 100 नंबर पर पुलिस व्यवस्था, 45 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन, हजारों कन्याओं को धन वितरण, सात जनपदों में मेडिकल कालेजों की व्यवस्था, आगरा-लखनऊ एम्सप्रेसवे का निर्माण, सिटी फारेस्ट, एलिवेटेड रोड, मेट्रो का निर्माण, पं० जनेश्वर मिश्र पार्क एशिया का सबसे बड़ा पार्क है, विकास कि कहानी बयान करने के लिए काफी है| जनता से संपर्क कर श्री अखिलेश यादव के विचार और विकास की जानकारी जन–जन में पहुंचाने में सभी समाजवादी साथी लग जाये|
कार्यक्रम में शामिल रहे माजिद ठाकरान, शारुख चौधरी, सुरेन्द्र यादव, सरदार अवतार सिंह, सचिन पांचाल, गुड्डू यादव, फौजुद्दीन, अवधेश यादव, वाजिद, वकील हाजी यामीन, तनवीर, नुरद्दीन, आशु, राम निवास, राजू कुमार, विश्वनाथ सिंह, सुधीर यादव, शिव प्रताप सिंह, रामध्यान राम, प्रीतम ठाकुर, संतोष कुमार चौधरी, अर्पित सिंह, आकाश कुमार आदि|
Comments
Post a Comment