श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी पुण्य तिथि पर पार्षद विनोद कसाना के नेतृत्व में किया वृक्षारोपण




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी पुण्य तिथि से शुरू हुए भाजपा संगठन द्वारा सेवा सप्ताह के तत्वावधान में वार्ड 20 भोपुरा में क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया ।पार्षद ने संगठन के कार्यक्रम सेवा सप्ताह के अंतर्गत अपने वार्ड के भोपुरा गाँव व गगन विहार डी ब्लाक में वृक्षारोपण किया जिसमें नीम ,जामुन ,आँवला ,गुल्हेड,चम्पा व कनेर आदि के बीस पेड़ लगाए । हरेक पेड़ की ज़िम्मेदारी अलग अलग एक एक व्यक्ति को दी ।उनसे विनम्र आग्रह किया इस पेड़ की देखभाल ओर सेवा आपको करनी है सभी ने एक साथ संकल्प लिया हम सभी देखभाल के साथ साथ सेवा भी करेंगे ।बाबा नत्थे पधान ,अश्वनी दरोग़ा ,डब्बी पहलवान ,विक्रम कसाना ,ईश्वर टीटू ,रामकिशन जाटव,अशोक दरोग़ा ,जयपाल नेता,सुनील लाला ,पंकज तोमर ,नीरज अधाना,उमेश जाटव ,योगेश जाटव ,टीटू कसाना ,राजू प्रवीण आदि उपस्थिति रही ।

Comments