धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार तथा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 7 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 7 दिवसीय ई-कार्यशाला का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इस 7 दिवसीय ई- प्रशिक्षण के लिए कुल 352 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। एम.एम.एच. कॉलेज, गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी इस प्रशिक्षण का हिस्सा हैं। पहले दिन मोहित कुमार शर्मा योग आचार्य पतांजलि योग संस्थान हापुड़ ने योगाभ्यास कराया। द्वितीय दिवस पर निशा योग प्रशिक्षिका ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी सामान्य अभ्यासक्रम प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यशाला की योग प्रशिक्षिका निशा ने सभी युवा एवं युवतियों को योग का अभ्यास कराते हुए योग के लाभ के बारे में बताते हुए कहा की योग एक आध्यात्मिक अभ्यास है,जो शरीर और मस्तिष्क को संतुलित करते हुए हमें प्रकृति के नजदीक लाता है। ई-प्रशिक्षण में एम.एम.एच. कॉलेज, गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा संजीत प्रताप सिंह, डा गौतम बैनर्जी, डा अनुपमा गौड़ और आरती सिंह स्वयंसेवक कैफ खान, शिवम शर्मा,ज्योति यादव,वैशाली शर्मा, हिमांशी त्यागी, आदर्श शर्मा आदि के साथ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment