धनसिंह—समीक्षा न्यूज
ग़ाज़ियाबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच गाजियाबाद में लगे लॉकडाउन के कारण राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एमएमएच कॉलेज के स्वयंसेवक अपने घर से ही और आस पास के क्षेत्र में निरन्तर गरीब व मज़दूर लोगो के लिए हर संम्भव प्रयास कर रहें हैं। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौतम बनर्जी, डॉ. संजीत प्रताप सिंह, डॉ. अनुपमा गौड़ तथा आरती सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्वयंसेवक निःस्वार्थ भाव के साथ सेवा कर रहे हैं। आरती सिंह का कहना है कि स्वयंसेवकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि सबसे पहले वे खुद का और अपने परिवार का ख्याल रखें। डॉ. संजीत ने सभी स्वयंसेवकों को हमेशा कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और अपने आस पास के लोगों को भोजन तथा आवश्यक सामग्री वितरित कर उनकी सहायता की जा रही है। इन कठिन परिस्थितियों में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, लोगों के बीच जाकर मदद करने के लिए कई स्वयंसेवक आगे आए। स्वयंसेविका हिमांशी त्यागी कई हफ्तों से वसुंधरा में स्थित मलिन बस्ती में और फुटपाथ पर रह रहे लोगों को भोजन वितरित कर रही हैं। निशा सिंह, दीक्षा रानी, आदित्य तिवारी ने भी ज़रूरतमंदों को भोजन वितरित किया। स्वयंसेवक कैफ खान, शिवम शर्मा, वरुण तोमर, शिवप्रताप द्वारा मलिन बस्ती में निवास करने वाले लोगों को भोजन वितरित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बैनर्जी ने कहा कि अगर आप किसी का अच्छा सोचेंगे, किसी का भला करेगें, उनकी सहायता करने से ही राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य - मैं नहीं आप, निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है। हमें सभी मनुष्यों के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए, ताकि मानवता की सेवा की जा सके।
Comments
Post a Comment