Thursday, 3 June 2021

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने अनाथ बच्चों के लिये खाद्य सामाग्री करायी उप्लब्ध



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जनपद गौतमबुद्धनगर में कोरोना के कहर ने अधिकतर परिवारों को बर्बाद कर दिया। कई परिवारों में मुखिया (माता-पिता) की मौत हो जाने से उनके बच्चे अनाथ हो गये जिनके सामने रहने खाने का संकट खड़ा हो गया। ऐसे संकट की घड़ी में जनसेवा की अपनी मुहिम को जारी रखते हुए सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी से मुलाकात कर अनाथ बच्चों के लिये खाद्य सामाग्री उप्लब्ध करायी । इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल सोनी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन को स्वयं सेवी संस्थाओं का काफी सहयोग मिल रहा है जिससे कोरोना प्रभावित लोगों को राशन भोजन उप्लब्ध कराने में काफी आसानी हो जा रही है। संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि जनपद में कोरोना आपदा के कारण बेघर हुए अनाथ हुए बच्चों के लिए संस्था द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को राशन किट दी गयी जिसमें आटा दाल चावल चीनी नमक साबुन मास्क आदि मुहैया कराया गया है। वहीं संस्था की नोएडा महानगर अध्यक्ष स्वेता त्यागी ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को असहाय और जरुरतमंद लोगों को राशन उप्लब्ध कराया जाता है साथ ही निर्माणाधीन साइटों पर कार्य करने वाले मजदूरों को भोजन के पैकेट उप्लब्ध कराये जा रहे हैं उन्होने बताया कि बेघर हुए अनाथ बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी भी संस्था उठाने की पहल कर चुकी है। इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, वन स्टॉप सेंटर प्रमुख शानवी बानो, अनिल भाटी, विजय तंवर और चंचल त्यागी आदि लोग मौजूद रहे। 




No comments:

Post a Comment